🗞️आज से 100% टैरिफ होगा 0🗞️
42 Posts • 96K views
#🗞️1 जनवरी से 100% टैरिफ होगा 0🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो यह समझौता 29 दिसंबर 2022 को लागू हुआ था और अब तीन साल पूरे होने पर यह नया मोड़ आया है। hr/t< गोयल ने X पर पोस्ट किया, “भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (इंड-ऑस ईसीटीए) की तीसरी सालगिरह पर हम इस साझेदारी को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो सिर्फ इरादों में नहीं रही बल्कि असली असर दिखाया है। पिछले तीन सालों में इस समझौते ने भारतीय निर्यात में लगातार बढ़ोतरी दी है, बाजार तक गहरी पहुँच बनाई है और सप्लाई चेन को और मजबूत किया है। इससे भारतीय निर्यातकों, छोटे-मध्यम उद्योगों (एमएसएमई), किसानों और मजदूरों सभी को फायदा हुआ है।”
142 likes
14 comments 222 shares
Top News.in
791 views
#🗞️आज से 100% टैरिफ होगा 0🗞️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (India–Australia Economic Cooperation and Trade Agreement – ECTA) के तहत भारतीय एक्सपोर्ट को बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है. 1 जनवरी 2026 से ऑस्ट्रेलिया की 100 फीसदी टैरिफ लाइन्स पर ड्यूटी ज़ीरो हो जाएगी, जिससे भारतीय उत्पादों को वहां बिना ड्यूटी के प्रवेश मिलेगा. यह जानकारी ऐसे समय सामने आई है, जब दोनों देशों ने इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते की तीसरी वर्षगांठ मनाई. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम से भारत के लेबर इंटेंसिव सेक्टर के लिए नए अवसर खुलेंगे. मंत्री के अनुसार इस व्यापार समझौते से मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल्स, टेक्सटाइल्स, प्लास्टिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, पेट्रोलियम उत्पादों और जेम्स एंड ज्वेलरी जैसे सेक्टर्स को खास फायदा हुआ है. अप्रैल से नवंबर 2025 के दौरान जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया को भारत का एक्सपोर्ट 8 फीसदी बढ़ा, जिससे दोनों देशों के बीच भारत के व्यापार संतुलन में भी सुधार हुआ. दिसंबर 2022 में लागू हुआ ECTA समझौता भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, टैरिफ को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने, बाजार पहुंच को आसान बनाने और सप्लाई चेन इंटीग्रेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
6 likes
7 shares