#🗞️1 सितंबर के अपडेट 🔴 dainikbhaskar_ चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप के भरोसे घर जा
रहा परिवार 3 दिन पहले बनास नदी की टूटी पुलिया में बह
गया था। हादसे के 72 घंटे बाद भी गूगल मैप में उस रास्ते को
नॉर्मल ही बताया जा रहा है। कपासन में सोमी-उपरड़ा पुलिया
पर हुए हादसे में वैन सहित 9 लोग बह गए थे, जिनमें 3 की
मौत हो गई है। वहीं, 4 साल की बच्ची अब तक लापता है।
राजस्थान में इसे गूगल मैप की गलती से हुआ अब तक का
सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है।