😢फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर का निधन
46 Posts • 501K views
#😢फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर का निधन 32 साल के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन, एक दिन पहले किया था पोस्ट- यकीन नहीं हो रहा…32 साल के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद इस दुनिया में नहीं रहे। उनके परिवार की तरफ से इस शॉकिंग खबर की पुष्टि की गई है। अनुनय एक दिन पहले तक इंस्टाग्राम पर एक्टिव थे। उनके निधन के शोक संदेश देख लोग शॉक्ड हैं।दुबई बेस्ड ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद नहीं रहे। गुरुवार 6 नवंबर को उनके इंस्टाग्राम पर शोक संदेश देखकर उनके फॉलोअर्स शॉक्ड रह गए। अनुनय की उम्र 32 साल थी, उनकी मौत की वजह पता नहीं चल सकी। अनुनय ने 5 नवंबर 2025 को आखिरी पोस्ट किया है। इसमें कई सारी फोटोज हैं और वह लास वेगस में हैं। इंस्टाग्राम पर अनुनय को 1.4 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है जिसके 3.8 लाख फॉलोअर्स हैं।अनुनय का आखिरी पोस्ट निधन के खबर के एक दिन पहले का है। वह लास वेगस में थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने वीकेंड लेजंड्स और ड्रीम मशीन्स के बीच गुजारा है। उनके बैकग्राउंड में कई सारी कारें दिख रही थीं। #📢6 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰
11 likes
23 shares