Naman News
704 views • 8 days ago
#कविता #👍All The Best
दर्द देंगे वो सिसकियाँ देंगे
हम हैं काग़ज़ वो क़ैंचियाँ देंगे
जुगनुओं ने शराब पी ली है
अब ये सूरज को गालियाँ देंगे
आ गई इश्क़ पे वो नौबत अब
डाकिये तेरी चिट्ठियाँ देंगे
मेरे बीमार ज़र्द चेहरे को
अपने होंठों की सुर्ख़ियाँ देंगे
हाँ सुना है वो फूल जैसी है
उस को तोहफ़े में तितलियाँ देंगे
आप जो हमें बैठने नहीं देते
आप इक रोज़ कुर्सियाँ देंगे
✍️विष्णु विराट
12 likes
9 shares