जिगर_चूरूवी
48 Posts • 7K views
Shamsher bhalu Khan
518 views
#याद रहते हैं.... परिंदों को आशियाने याद रहते हैं दोस्तों को वो याराने याद रहते हैं। खुद में खुश्बू के ज़माने याद रहते हैं वो तेरे न आने के बहाने याद रहते हैं। सरवरक ए दफ्तर बंद किए हमने अन लिखे फसाने याद रहते हैं। मैं पारसा नहीं के सब जानता नग़्मे ताल और तराने याद रहते हैं। जिगर लोग टूट चुके बिखरे हुए कहे अल्फ़ाज़ के माने याद रहते हैं। #💑डेस्टिनेशन वेडिंग #जिगर_चूरूवी
14 likes
14 shares
Shamsher bhalu Khan
560 views
कुछ बातों के ज़ाहिर न होने में भलाई है हर काम में माहिर न होने में भलाई है। जादू से हर मुश्किल का हल नामुमकिन मुद्दों के हल में साहिर न होने में भलाई है। जुनूने जीत हराने का शोक नहीं अच्छा चंद मामलों में काहिर न होने में भलाई है। देखने में देहाती ये गमछे धोती वाले सूट बूट वाले आहिर न होने में भलाई है। जिगर नहीं अच्छा जो काम का नहीं सोने के ताहिर न होने में भलाई है। #जिगर_चूरूवी #काहिर - विजेता #ज़ाहिर - सामने, #माहिर - विशेषज्ञ, #साहिर - जादूगर, #आहिर - ग्वाला #ताहिर - शुद्ध #जिगर_चूरूवी
14 likes
14 shares