🚨 दिल्ली की हवा फिर हुई ज़हरीली! AQI 339 के पार 🚨
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा बोले – “दिल्ली का अपना प्रदूषण नहीं है, बाहर से आ रहा धुआं!”
राजधानी दिल्ली की हवा दिवाली के बाद फिर ‘बेहद ख़राब’ श्रेणी में पहुंच गई है 😷
सुबह 9 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 दर्ज हुआ — यानी सांस लेना भी मुश्किल!
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा 👇
> “दिल्ली में हमने तीन दिन से ट्रैफिक जाम नहीं होने दिया, इस बार लोगों ने पटाख़े भी कम जलाए हैं।
लेकिन पड़ोसी राज्यों से आने वाला धुआं दिल्ली की हवा बिगाड़ रहा है।”
उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि किसानों की मदद करें ताकि पराली जलाने की नौबत न आए।
🌫️ क्या आपको भी अपने इलाके में प्रदूषण महसूस हो रहा है?
कमेंट में बताएं 👇
#DelhiPollution #AQI #DelhiAirQuality #ManjinderSinghSirsa #DelhiNews #PollutionAlert #SmogInDelhi #AirQuality #DelhiWeather #IndiaNews
#😷दिवाली से पहले दमघोंटू हवा, AQI 350 🏭 #📢20 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स