✈️IndiGo फ्लाइट रद्द, सेलेब्स का फूटा गुस्सा😡
92 Posts • 185K views
Ritu Rana
10K views 1 months ago
#✈️Indigo: सरकार सख्त, हाई लेवल जांच का आदेश😮 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️ #✈️IndiGo फ्लाइट रद्द, सेलेब्स का फूटा गुस्सा😡 #🆕 ताजा अपडेट dainikbhaskar_ पिछले 5 दिन से चल रहे इंडिगो संकट के कारण शनिवार को भी 800 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। छठे दिन भी यह सिलसिला जारी है। हालांकि इंडिगो ने दावा किया है कि उसने 95% रूट पर फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल कर दिया है। एयरलाइन ने कहा कि 138 में से 135 डेस्टिनेशंस पर फ्लाइट ऑपरेट कर रहे हैं। हमें लोगों का भरोसा दोबारा जीतने के लिए काफी वक्त लगेगा।
40 likes
44 shares