🚨ओरी को मुंबई पुलिस ने भेजा समन 📃
12 Posts • 43K views
#🚨ओरी को मुंबई पुलिस ने भेजा समन 📃 ड्रग्स केस में फंसे ओरी की बढ़ी मुश्किलें, नहीं हुए नारकोटिक्स सेल के सामने पेश, मुंबई पुलिस से मांगा समय252 करोड़ रुपए के ड्रग्स केस में ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी से गुरुवार 20 नवंबर को पूछताछ होनी थी. उन्हें मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के सामने पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने जांच के लिए समय मांगा है. मुंबई पुलिस ने केस पर जानकारी देते हुए बताया कि ओरी ने मुंबई पुलिस से समय की मांग की. उनके वकील का कहना है कि 25 नवंबर के बाद ही पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने आ पाएंगे. हालांकि, ओरी को समय देना है या नहीं, इस पर पुलिस अभी विचार कर रही है.मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बीते बुधवार 19 नवंबर को ओरी को 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स केस में समन भेजा था और पेश होने को कहा था. इस केस के तार साल 2024 से जुड़े हैं, जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया था. महिला ने पूछताछ में बताया कि वे सांगली स्थित एक केमिकल फैक्ट्री से ड्रग्स लेकर आती थी, जहां छापा मारने पर पुलिस को 122.5 किलो एमडी और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिले थे. पुलिस को छापेमारी के दौरान पता चला कि इस रैकेट के तार महाराष्ट्र से शुरू होकर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और दुबई तक फैले हैं. #🔴 क्राइम अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📢20 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
3 likes
9 shares
Encounter News
743 views
*🔺सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Orry की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में पुलिस करेगी पूछताछ* 🔺https://encounterindia.in/social-media-influencer-orry-faces-increased-troubles-police-will-interrogate-him-in-this-matter/ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🖤एक्ट्रेस लुक्स #📽फेवरेट बॉलीवुड स्टार💥 #🚨ओरी को मुंबई पुलिस ने भेजा समन 📃 #📢 ताजा खबर 📰
ShareChat QR Code
Download ShareChat App
Get it on Google Play Download on the App Store
8 likes
3 shares