*जनपद/मुजफ्फरनगर*
*भाकियू (तोमर) ने कप्तान साहब को सौंपा ज्ञापन; जग्गाहैड़ी टोल विवाद में दर्ज मुकदमे को बताया 'फर्जी' खत्म कराने की मांग।।*
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने आज जग्गाहैड़ी टोल प्लाजा मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात की और एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संगठन ने पुलिस द्वारा किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमा संख्या 305 को निराधार बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कर इसे निरस्त करने की मांग की है प्रशासन से वार्ता के बाद भी दर्ज हुआ मुकदमा"ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि 21 दिसंबर को प्रस्तावित महापंचायत को प्रशासन के साथ सफल वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया था। संगठन ने केवल 15 मिनट टोल प्लाजा पर रुककर सीओ फुगाना को ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद, तितावी पुलिस ने तोड़फोड़, गाली-गलौज और जैसी गंभीर एवं संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि वहां ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी जग्गाहैड़ी टोल प्रबंधन पर गंभीर सवाल भाकियू (तोमर) ने टोल कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए निम्नलिखित मांगें रखीं: जनपद के अन्य 3 टोल प्लाजा पर कर्मी वर्दी और नेम प्लेट में रहते हैं, लेकिन जग्गाहैड़ी टोल पर NHAI की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।आरोप लगाया गया कि टोल कर्मी शराब पीकर यात्रियों और किसानों से अभद्र व्यवहार करते हैं। संगठन ने मांग की है कि सभी कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए और अपराधियों को ड्यूटी पर न रखा जाए।15 किमी दायरे में छूट: NHAI के नियमों के तहत टोल के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को टोल फ्री किया जाए यूनियन ने मांग की है कि सीओ फुगाना को इस पूरे प्रकरण की सही जांच के लिए आदेशित किया जाए। साथ ही, टोल प्रबंधन और संगठन के बीच एक बैठक कराई जाए ताकि भविष्य में टकराव की स्थिति न बने।ज्ञापन के अंत में कहा गया कि भाकियू (तोमर) आंदोलन से पहले वार्ता के जरिए समाधान में विश्वास रखता है। उन्हें उम्मीद है कि कप्तान साहब इस मामले का जल्द ही उचित निस्तारण करेंगे।
इस मौके निखिल चौधरी जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष महबूब बालियान युवा कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी हसीर चौधरी जिला उपाध्यक्ष साऊद हसन भूरा हाथी आदि मौजूद रहै ।।
#📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #भारतीय किसान यूनियन तोमर #आज की नयूज #BKUTOMAR