भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियंस लीग का सेमीफाइनल नहीं खेलेगी। टीम इंडिया ने आधिकारिक तौर पर खुद को इस टूर्नामेंट से बाहर कर लिया है। वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। 31 जुलाई को भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल होना था। अब भारत द्वारा खुद को टूर्नामेंट से बाहर कर लेने के बाद पाकिस्तान सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है। क्या भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने सही फैसला किया? (स्पोर्ट्स तक)
#🌞 Good Morning🌞 #😨स्कूल में बड़ा हादसा, कई मौतें, 12 गंभीर🏫 #🇮🇳 देशभक्ति #🇮🇳 कारगिल शहीदों के कोट्स
#🌷शुभ गुरुवार