#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#मुख्यमंत्री_के_गृह_जिले भरतपुर में सारस चौराहे के निकट गुंडागर्दी का ख़ौफ़नाक नजारा,
कुछ दबंगों नशेबाजों ने होटल मालिक को होटल से बाहर खींचकर सड़क पर गंभीर रूप से पीटा,मरा समझकर मौके से भाग गए,
राजस्थान के भरतपुर में सोमवार रात कुछ दबंग नशेबाजों ने एक रेस्टोरेंट मालिक को होटल से बाहर खींचकर सड़क पर पीटपीट कर अधमरा कर दिया ।
वारदात शहर के सारस चोराहे पर मामा फ्रैंकी होटल के मालिक शैलेश नारंग के साथ हुई ।
इस गम्भीर वारदात के बाद नारंग को आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
हमलावरो में से दो जनों के होटल में दारु की बोतल लेकर आने व टेविल पर बैठकर दारू पीने से मना करने के बाद भी दोनो ने दारू का एक एक पैग पीया और चले गए लेकिन आधा घण्टे बाद बापिस लौटे हमलावरों ने होटल में घुसकर और होटल के बाहर गंभीर मारपीट की वारदाक को अंजाम दिया।
इन नशेबाज बदमाशों को सजा दिलाने के लिए,
खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।